जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के बाद अब अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की होगी गिरफ्तारी..???
दीपक बिजल्वाण द्वारा चेकों एवं पत्रवालियों पर किये जा रहे गलत हस्ताक्षरों एवं शाशकीय कार्यों में की जा रही गड़बड़ियों के जाँच के आदेश
शाशन ने पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून ब्यवस्था को सौंपी जाँच
उत्तरकाशी जिला पंचायत का विवादों से नाता थमने का नाम नही ले रहा है जहाँ एक ओर जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
वहीं जिला पंचायत में हुए भ्रष्टाचार एवं गबन के आरोपों में घिरे उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की मुश्किलें बढ़ गयी हैं
ठेकेदार रमेश सेमवाल ने थाना कोतवाली उत्तरकाशी में 12 जुलाई 2022 को एक शिकायती पत्र लिखा जिसमे उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जिला पंचायत के माध्यम से निर्माण कार्य कराए गये हैं जिनकी पत्रवालियों पर भुगतान की सम्पूर्ण कार्यवाही होने के बाद ही चेक काटा है उन्होंने बताया कि जेई ने कार्यों की एमबी कर बिल तैयार किये जिसे वित्तीय परामर्शदाता की संस्तुति होने के बाद तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी जेपी तिवारी द्वारा भुगतान हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के अनुमोदन के बाद लेखा अनुभाग ने 20 लाख 68 हजार 113 रुपये की धनराशि का चेक रमेश सेमवाल ठेकेदार के नाम दिनांक 13 जून 2022 को काटा जिस पर अपर मुख्य अधिकारी श्याम लाल आर्य के हस्ताक्षर सही पाए गए किंतु अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण के हस्ताक्षर गलत होने के कारण बैंक ने भुगतान रोक दिया