✍️मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी
राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी को विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु ‘बेस्ट साइंस इंस्टिट्यूट ऑफ द इयर’ का अवॉर्ड मिला है। यह पुरुस्कार महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने देहरादून में दिव्य हिमगिरि फाउंडेशन द्वारा प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी तथा शोध समिति के डॉ एम पी एस परमार ने बताया कि महाविद्यालय को यह पुरुस्कार विज्ञान के क्षेत्र में चल रही शोध परियोजनाओं, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रों में प्रकाशित रिसर्च पेपर्स , वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा चलायी गई वर्चुअल लैब जिससे दूरस्थ क्षेत्र के छात्र भी लाभान्वित हो रहे हैं ,आदि अनेकों कार्यों हेतु मिला। प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित की। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ट प्राध्यापिका प्रो मधु थपलियाल, प्रो वसन्तिका कश्यप, डॉ आकाश चंद्र , डॉ कमल कुमार बिष्ट, डॉ एम पी तिवारी, डॉ टी आर प्रजापति, डॉ जय लक्ष्मी रावत, डॉ ऋचा बधानी, डॉ संजीव लाल, डॉ विपिन, डॉ आराधना , डॉ अरविन्द रावत, डॉ एम पी एस राणा, डॉ ऋचा धीमान आदि सभी प्राध्यापकों ने हर्ष व्यक्त किया।