देहरादून, हजारा अरोड़ वंश बिरादरी वेलफेयर सोसायटी एक रजिस्टर्ड संस्था है जो कि निरन्तर कई वर्षों से वैवाहिक परिचय सम्मेलन कराती आ रही है। इस वर्ष भी संस्था द्वारा आयोजित किया जाना वाला 18वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन दिनांक 18 दिसम्बर 2022 दिन रविवार को मनभावन पैलेस, 2 गुरू रोड, पटेल नगर, देहरादून में आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन में भाग लेने हेतु व्यस्क प्रत्याशी को अपने अभिभावक के साथ आना आवश्यक है। फार्म का मूल्य 500/- रूपये रखा गया है तथा फार्म सीमित संख्या में हैं। एक फार्म पर तीन व्यक्तियों हेतु भोजन की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की गयी है। सम्मेलन में देहरादून से बाहर के भी प्रत्याशियों के आने की सम्भावना है। जैसे हरिद्वार, विकासनगर, ऋषिकेश, रूड़की, दिल्ली, उत्तरकाशी, हल्द्वानी, श्रीनगर आदि। फार्म वितरण हेतु 21 स्थानों का चयन किया गया है जहां से फार्म प्राप्त किये जा सकते हैं। गत वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 310 प्रत्याशियों ने भाग लिया था जिसमें से कई युवक-युवतियों के वैवाहिक बन्धन में बंधने की जानकारी प्राप्त हुई। इस वर्ष सम्मेलन में लगभग 350 प्रत्याशियों के भाग लेने की सम्भावना हैं। विभिन्न स्थानों से फोन पर जानकारियां भी ली जा रही हैं। फार्म की संख्या सीमित होने तथा मांग अधिक होने के कारण सभी इच्छुक लोगों से अपील है कि अपना फार्म शीघ्र प्राप्त कर भरकर जमा करा दें ताकि इस अवसर पर दी जाने वाली स्मारिका में भी प्रविष्टि हो सके।
भागदौड़ की इस जिन्दगी में परिवारों के सामने उनके विवाह योग्य पुत्र-पुत्रियों के लिये योग्य वर एवं वधू का चयन करना गंभीर समस्या है। हम आशा करते हैं कि हमारे इस प्रयास से समस्त समाज अवश्य लाभान्वित होगा। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड अल्प संख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह बिन्द्रा जी होगें।
मैं अपनी संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का आभार प्रकट करता हूँ जिनके सामूहिक प्रयासों से ही इस परिचय सम्मेलन को आयोजित किया जा रहा है। आज की प्रैस वार्ता में बिरादरी के प्रधान बाबू लाल सहगल, सचिव कमल ढींगरा, उप सचिव जतिन सडाना, कोषाध्यक्ष राजेश अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, नवीन सडाना, वीना मुगलानी, रमन सडाना, उप प्रधान मुद्रयाम सुन्दर, दीपक ग्रोवर, सविन्दर पाल, भूषण लाल डंग, दीप चन्द तनेजा, नन्द किशोर, प्रेम सागर, श्री राम अरोड़ा, अरूण अरोड़ा आदि व्यक्ति उपस्थित रहे।