रिपोर्ट,✍️ सचिन गुप्ता, लाल कुआं
लालकुआ रेलवे स्टेशन में गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वणिज्य विभाग के कॉमर्शियल सुपरवाइजर को कथित तौर पर 7,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इधर एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने रेलवे वणिज्य विभाग के कोमर्सल सुपरवाइजर राजेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई आरोपी को देहरादून लेकर चली गई है इधर सीबीआई द्वारा कि गई छापेमारी कारवाई से क्षेत्र में हडकंप मचा रहा।
बताते चलें कि सीबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राजेंद्र तोमर ने शिकायतकर्ता राजेश पासवान निवासी बरेली से माल ढूलान के लिए कथित रूप से 7000 रुपये की रिश्वत मांगी थी इधर शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी ने माल ढूलान के लिए उसे 7 हजार रुपये की मांग की थी। उधर सीबीआई ने आरोपी को ऐसे पकड़ा।
सीबीआई ने प्लानिंग के तहत वणिज्य विभाग के कमर्शियल सुपरवाइजर को शिकायतकर्ता से 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा वही कार्यवाही सीबीआई इस्पेक्टर देहरादून सुनिल कुमार लखेड़ा के नेतृत्व में कि गई, इसके साथ ही आरोपी के कार्यालय में तलाशी ली गई जहा 7 हजार रुपये नगद तथा कई कागज बरामद हुऐ जिन्हें सीबीआई कि टीम अपने साथ ले गई।