✍️इंद्रजीत असवाल, विकासनगर,
बात स्वरोजगार की है तो उत्तराखंड सरकार आये दिन कह रही है कि हर उत्तराखंड का व्यक्ति स्वरोजगार करे उसको हर तरह से सरकार मदद करेगी वहीं आरटीओ विकासनगर सरकार की योजना पर कार्य करने वाले लोगों को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहें है।
आज जो मामला हम आपको बता रहे हैं वो विकासनगर के आरटीओ रावत से जुड़ा है। जिन्होंने एक गरीब व्यक्ति जो कि अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए अपनी एक वैन से अपना स्वरोजगार चलाता है
बीते दिनों में आरटीओ विकासनगर द्वारा एक सफेद नम्बर की गाड़ी का 6 हजार का चालान किया गया और जब वो व्यक्ति चालान भरने गया तो आरटीओ साहब ने उक्त व्यक्ति से 18 हजार की मांग कर दी