देहरादून NIU, जब मसूरी में नाच पड़े ‘पांडव’-मसूरी शहीद स्थल पर विंटर कार्निवाल की शर्द शाम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैड-थापला के नन्हे कलाकारों ने गर्मी का अहसास करा दिया.जौनपुर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय थापला (गैड) ने विंटर लाइन कार्निवल मसूरी में बिखेरे जौनपुर जौनसार लोक संस्कृति रंग विंटर लाइन कार्निवल कार्यक्रम शहीद स्थल मसूरी में थापला (गैड )के नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने जौनपुर जौनसार रंवाई घाटी के लोक संस्कृति रासो,तादी,सराई, पांडव नृत्य,पालकी, नृत्य,ढोल सागर की प्रस्तुति से मसुरी शहर के सभी पर्यटकों व मसूरी वासियों का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम के आयोजन शिक्षक – सूर्य सिंह पंवार पंवार ने कहा कि आज हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों का पहाडो की रानी मसूरी मे शैक्षिक भ्रमण था। बच्चों के द्वारा ट्रॉली में बैठकर हमारे ग्रामीण बच्चों ने केंपटी फॉल और मसुरी शहर का भरपूर आनंद लिया। पढाई के साथ साथ हमारे ग्रामीण बचें अपने जौनपुर की संस्कृति को भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जिस प्रकार बच्चे विद्यालय में भाषा गणित अंग्रेजी हमारे आसपास ज्ञान-विज्ञान सीखते हैं ठीक इसी प्रकार हमारा प्रयास है कि हम अपने संस्कृति को भी समझें और उसे आगे बढ़ाएं। ताकि आने वाली पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति से बचें और अपने कल्चर को अपनाएं। उन्होंने कहा कि हमारे यह नन्हे मुन्ने बच्चे कोई प्रोफेशनल कलाकार नहीं है और न हीं हमारा यह पेशा है हमारा यह सांस्कृतिक परिवार दो तीन वर्ष वाद शौक के तौर पर कार्यक्रम देते है। इस शैक्षिक भ्रमण मे उन्होने श्री विनोद कुमार ढोण्डियाल DEO( बेसिक) नई टिहरी ,खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती विनीता नेगी और एस के सहगल प्रधानाचार्य एवं अनुज गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका मसुरी, मोहन पेटवाल मंडल अध्यक्ष भाजपा के सहयोग पर आभार व्यक्त किया।इन नन्हें मुन्ने कलाकारों ने शहीद स्थल मसूरी मे जौनपुर के कल्चर की धूम मचा दी , जौनपुर के माण मेला,दुबडी, बग्वाल,ढोल सागर,पालकी नृत्य मुख्य आकर्षण रहा। ढोल दमाऊ,रंणसिगे की धून से विदेशी पर्यटक, जौनपुर और मसुरी शहर के स्थानीय लोग वारिस के वाबजूद भी बडी संख्या मे इकट्ठे हुए और डेड घंटे तक इतनी भारी ठंड के बाबजूद भी डटे रहे और खुब तालियां बटोरी। नन्हे मुन्ने कलाकारों के साथ लोक गायक रविन्द्र सिंह पंवार गैड ने अपने गीतो से सबका मन मोह लिया। डाक्टर सुनील सैनन वरिष्ठ चिकित्सक व संस्थापक डिवाइन लाइट ट्रस्ट मसूरी के द्वारा इन नन्हें मुन्ने कलाकारों को पडाडी पट्टा और टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया ,साथ मे जलपान भी करवाया गया। कार्यक्रम स्थल पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह, राजेंद्र रावत पूर्व प्रधान टकारना,मिजान सिंह पूर्व प्रधान बिच्छू, खेमचंद प्रभारी प्रधानाध्यापक टकारना, छात्र नेता रितिक कैन्तुरा, आशीष जोशी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, महेश चंद्र कुमार ,सौरभ ,महेशपाल पंवार,अजय पंवार, जगपाल गुसाई, राकेश राणा , सुरेन्द्र पंवार, सुरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सुनील सजवाण ने किया।