देहरादून NIU पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर आज देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने बजट की तारीफ करते हुए उसकी खुफिया बताई साथ ही उत्तराखंड के नौजवानों को भी दिए नसीहत पढ़ें पूरी खबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की प्रेस कांफ्रेंस रविशंकर प्रसाद ने केंद्रीय बजट की बताई खूबियां भारत को दुनिया का विकसित देश बनाना इस बजट का एजेंडा है भारत की विकास दर क़रीब 7% होने वाली है-रविशंकर देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान् की व्यवस्था की गई है 220 करोड़ टीके भाजपा ने देशभर में लगाए हैं, ये टीका मेक इन इंडिया है। उत्तराखंड के नौजवान एग्रीकल्चर में सक्रिय हों और स्टार्ट–अप योजना का लाभ उठाएं उत्तराखंड में सारी समितियों का डीजिटिलिकरण हो गया है।