रिपोर्ट : मनमोहन भट्ट✍️ उत्तरकाशी, NIU।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
माह अप्रैल से प्रारम्भ हो रही चाराधाम यात्रा के दृष्टिगत एस.पी द्वारा सम्बन्धित सी.ओ एवं थाना प्रभारियों को गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम एवं यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। यात्रा मार्गों पर आवश्यक्तानुसार फ्लैक्सी/साईन बोर्ड लगवाने, थाना/चौकियों पर First Aid Box को सुचारु करने, 112 /हाईवे पैट्रोल के वाहनों का समय-समय पर चैक करने व आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालत मे रखने हेतु बताया गया। यात्रा क्षेत्र मे पडने वाले थानों को होटल व्यवसायियों,होम स्टे, स्थानीय मजदूरों,डंडी-कंडी, घोडा-खच्चर स्वामियों, बस/टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों आदि के साथ गोष्टी करने के निर्देश दिये गये।मीटिंग में उनके द्वारा।
मीटिंग में उनके द्वारा धोखाधडी के मामलों में अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, थानों पर लम्बित/लावारिश वाहनों के त्वरित निस्तारण, समन/वारण्टों का निर्धारित समय मे शत्-प्रतिशत तामील करने लम्बित शिकायतों एवं साइबर शिकायतों का निस्तारण, कोटपा एक्ट में कार्रवाई करने, एन.डी.पी.एस. एक्ट के मालों का निस्तारण के साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस एप (गौरा शक्ति) का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये।इसके साथ ही नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर जानकारी जुटाते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। नशे के खिलाफ उत्तरकाशी जनपद में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान को और अधिक प्रभावी करने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सी.ओ. यातायात, निरीक्षक यातायात व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एण्ड ड्राईव, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना हेलमेट व दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
एस०पी० द्वारा समुचित यात्रा व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार, सीसीटीएन प्रोजेक्ट के कार्यों को प्रोपर तरीके से सम्पादन करवाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स) श्री प्रशान्त कुमार को उचित दिशा-निर्देश दिये गये तथा पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अपने सुझाव दिये गये।
मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार,पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स श्री प्रशांत कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री जनक सिंह पंवार, निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ, सहित सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं यमुना वैली से श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सहित अन्य अधिकारी/कर्मगणों द्वारा वर्चुअल रुप से गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया।