भारतीय जनता पार्टी ने जल विद्युत निगम के गेस्ट हाउस में ‘नमो किसान सम्मान दिवस’ मनाया। टिहरी सांसद राज्य लक्ष्मी शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 4 साल पूरे होने पर बीजेपी किसान मोर्चा द्वारा देश के सभी जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब कल्याण अन्न योजना के प्रचार प्रसारण जिम्मेदारी भिन स्थानीय भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं को दी। इससे पूर्व नगर पालिका क्षेत्र में बाइक रैली भी निकाली गई।
सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से गरीब वर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नई रणनीति तैयार की है। पार्टी ने बीजेपी शासित और गैर-बीजेपी शासित राज्यों के लिए अलग-अलग योजनाएं तैयार की हैं। वहीं पार्टी स्तर पर भी मोदी सरकार के इन कामों की काफी तारीफ की गई है। सरकार ने कोरोना काल में 9 महीने तक मुफ्त में 80 करोड़ लोगों तक 5 किलो चावल और 1किलो दाल मुफ्त मुहैया कराई थी। इसके अलावा कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी दिवाली तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में 5 किलो चावल और 1 किलो दाल देने की योजना तैयार की गई है।
इस मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ अंबिका सेमवाल,बालम चौहान जी के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई जिसमें किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शीश पाल रमोला भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित सेमवाल जिला उपाध्यक्ष कार्यक्रम के संयोजक विजय बडोनी, टिहरी लोकसभा के सह सोशलमीडिया प्रभारी राजेन्द्र रांगड़,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम रमोला,मण्डल अध्यक्ष चैन सिह ,सोबेन्द्र बिष्ट, सोबेन्द्र बिष्ट,श्याम लाल जोशी,डॉ० कृतम पँवार गोपाल रावत, इंद्रपाल राणा,महिपाल भण्डारी,संजय कंडियाल ,रोहित शाह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।