रिपोर्ट : सुनिल सोनकर ✍️ मसूरी, NIU। मसूरी माल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण को लेकर लगभग 7 करोड़ की लागत से जिला प्रशासन द्वारा काम किया जा रहा है। जिसको लेकर मसूरी एसडीएम नंदन कुमार द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों के साथ मसूरी एसडीएम कार्यलाय में बैठक की गई, वहीं अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी संबंधित अधिकारी आपस में सामंजस्य बनाकर तय समय पर काम को पूरा करें जिससे कि मसूरी को पर्यटन सीजन से पहले पूरी तरीके से र्प्यटकों के लिये तैयार किया जा सकें। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अगर लापरवाही करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
मसूरी एसडीएम नंदन कुमार द्वारा मालरोड के पुननिर्माण औा सौदंर्यकरण को लेकर सभी अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि सभी लोग आपस में सामंजस्य बनाकर चरणबद्ध तरीके से माल रोड के काम को तय समय पर पूरा करेंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिन-रात काम करने के निर्देश दिए जिससे कि पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले माल रोड का काम पूरा किया जा सके। एसडीएम मसूरी द्वारा मसूरी माल रोड का सभी संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया वही काम की धीमी गति को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की गई । उन्होंने माल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण के काम कर रहे ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह 24 घंटे अतिरिक्त मशीनें और मजदूर लगाकर काम को करना शुरू करें जिससे कि पर्यटन सीजन के पहले माल रोड को तैयार किया जा सकें। उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटन व्यवसाय पर आधारित और ऐसे में 1 अप्रैल के बाद मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू हो जाएगा जिसको लेकर सभी को माल रोड को पुनः निर्माण करके तैयार करना है उन्होंने कहा कि वह स्वयं लगातार मालरोड के निर्माण को लेकर मॉनिटरिंग की जायेगी और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जायेगी। जिससे कि उच्च अधिकारियों को भी मसूरी में हो रहे काम के बारे में वास्तविकता से अवगत कराया जा सके।
मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोषी के प्रयासों के बाद मसूरी के मालरोड के सौंदर्यकरण और पुनः निर्माण का कार्य प्रशासन के द्वारा किया जा रहे है। उन्होने कहा कि मालरोड के काम तय समय से पूरा किया जाये यह भी प्रशासन के लिये चुनौती है जिसको लेकर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह द्वारा स्वयं कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा विश्वास है कि मसूरी मालरोड का कार्य तय समय पर पूरा हो जायेगा और मालरोड नये स्वरूप् में नजर आएंगी जो लोगो के लिये आकर्षण का केन्द्र रहेगी।