रिपोर्ट : सचिन गुप्ता, लालकुआं NIU ✍️ क्षेत्र में शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन बुलंदियों की ओर बढ़ता जा रहा है इसी क्रम में नौनिहालों को अच्छा रास्ता दिखाने के लिए अच्छी शिक्षा देने के लिए रेनबो पर्ल अकैडमी प्ले स्कूल का उद्घाटन आज ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक ने अपने ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के धनपुर ग्राम में किया।
इस अवसर पर सीमा पाठक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्कूल खुलने से छोटे बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखी जा सकती है जो एकेडमी के एमडी पी एस अधिकारी ने बखूबी किया है उन्होंने अधिकारी दंपत्ति को शुभकामनाएं देते हुए एकेडमी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
एकेडमी के चेयरमैन पी एस अधिकारी ने कहा कि मैं क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाता हूं यदि आप सब का परस्पर सहयोग मिला तो इस एकेडमी से निकले हुए विद्यार्थी अपने जीवन की सफलता की लंबी पारी तय करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम प्रशासनिक एवं सैन्य परीक्षाओं की तैयारी भी विद्यार्थियों को अच्छी तरह से करा सकेंगे।
संस्था की प्रधानाचार्या रेखा अधिकारी ने कहा हमारे स्कूल में प्ले ग्रुप से लेकर केजी तक के बालकों का एडमिशन होता है जिसमें हमारा ध्येय बालकों का उज्जवल भविष्य निर्माण करना है जिसमें आम जनता के साथ ही शिक्षकों का भी निरंतर सहयोग अपेक्षित है।
इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी कीर्ति पाठक, संदीप पांडे तथा ललित धपोला सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।