उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव लक्की राणा ने कहा कि प्रदेश में आज कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है भाजपा कार्यकाल में कहीं भी जनता सुरक्षित नहीं है बलात्कार, डकैती, हतयायें और नशाखोरी की घटनाएं भाजपा कार्यकाल में आम हो चुकी है ताजा मामला मुख्यमंत्री आवास से चंद दूरी पर पर्यटक स्थल गुचुपानी का है जहां पर एक ई रिक्शा चालक की हत्या हो जाती है अब जब मुख्यमंत्री आवास के पास ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो और जगहों का तो कहना ही क्या कहीं हत्यायें हो रही है तो कहीं ट्यूशन से आने वाली छात्राओं पर तमंचा तान दिया जाता है प्रदेश की कानून व्यवस्था इस समय बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है न जनता घर में सुरक्षित है और न ही घर के बाहर अंकिता भंडारी केस इसका सबसे बड़ा उदाहरण है इस केस में न तो सरकार वीआईपी का नाम उजागर कर पाई है और न ही दोषियों को सज़ा दिला पाईं है सुशासन का राग जपने वाली भाजपा के राज में जनता कहीं भी महफूज नहीं है। लक्की राणा राणा ने बताया कि अगर भाजपा कानून व्यवस्था में सुधार नहीं करती तो कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता के लिए प्रदेश कांग्रेस जल्द ही सड़कों पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी उन्होंने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है।