उत्तराखंड में महिलाओं को दिए गए क्षैतिज आरक्षण व् धर्मांतरण संशोधन विधेयक लाए जाने पर आज देहरादून महानगर भाजपा कार्यलय में महानगर भाजपा ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया इस अवसर पर मुख्य वक्ता कर्नल अजय कोठियाल ने मिडिया को संबोधित करते हुए सरकार की इन उपलब्धियों पर सरकार का आभार जताया, इस दौरान मंच पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, रतन चौहान नगर महामंत्री, व् महानगर मिडिया प्रभारी विजय उनियाल सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे,
भाजपा ने धर्मांतरण पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा की उन्हें किसी भी धर्म से कोई आपत्ति नहीं है बल्कि जोर जबरन व् मदद के नाम पर धोखे से किए जा रहे धर्म परिवर्तन के खिलाफ उनकी सरकार सख्ती से कार्य कर रही है इसका ही नतीजा है की प्रदेश में धर्मांतरण कानून पारित किया गया है।
वही कर्नल अजय कोठियाल से जब सवाल पूछा गया कि जिस प्रदेश में हत्याओं पर मुकदमे दर्ज नहीं होते हैं वहां क्या धर्मांतरण पर मुकदमे दर्ज हो सकेंगे इस पर कर्नल चुप्पी साध गए और बातों का गोल मटोल जवाब देने लगे।
वहीं बीजेपी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण कानून व् महिलाओं के लिए 30% क्षैतिज आरक्षण लागू कर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है, इससे महिलाओं को समृद्ध बनाने में बड़ी सफलता हासिल होगी व साथ ही धर्मांतरण विधेयक पास करने से पहाड़ों में बड़ी तादाद में हो रहे धर्मांतरण पर रोक लग सकेगी और मिशनरियों के अनैतिक कार्यों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी।