![बिग ब्रेकिंग: मसूरी माल रोड धसने से हुआ बड़ा हादसा, ड्राइवर की उपचार के दौरान मौत । NIU बिग ब्रेकिंग: मसूरी माल रोड धसने से हुआ बड़ा हादसा, ड्राइवर की उपचार के दौरान मौत । NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230426-WA0027.jpg)
दीप मैठाणी, NIU ✍️
मसूरी में किताबघर के समीप मॉल रोड़ से नीचे गिरा ट्रक, मॉल रोड़ के धंसने से हुआ यह बड़ा हादसा 2 लोग हुए चोटिल वर्तमान में ड्राइवर के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है, किंक्रेट से किताब घर की ओर जाने वाला रूट बंद किया गया है,
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230426-WA0029-1.jpg)
अब पिक्चर पैलेस से भी किताब घर की तरफ से भी आवागमन नही किया जा सकेगा, क्योंकि मॉल रोड बंद, कैमल बैक रोड़ बंद, जिसके चलते दीप होटल से स्ट्रेचर पर ले जाना प़डा था घायलों को और भगत सिंह चौक पर गाड़ी देर से मिली, जिससे ड्राईवर की हुई मौत, गौरतलब है की हर तरफ जाम और प्रशासन बिना सोचे समझे काम को आगे बढ़ा रहा है, ड्राइवर की मौत का कारण समय पर हॉस्पिटल ना पहुंचना है।
इस हादसे के चलते मसूरी माल रोड पर लगी ऐतिहासिक एंटीक रेलिंग भी टूट गई है, साथ ही इस हादसे में कुछ स्कूटीयां व् एक गाड़ी भी चपेट में आई है,
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230426-WA0028-1-576x1024.jpg)
इस पूरी घटना का जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी को माना जा रहा है वहीं नगर पालिका भी उतनी ही दोषी बताई जा रही है, घटिया निर्माण कार्यों के चलते ही सड़क धसना माना गया है इस पूरी घटना पर मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने गहरा दुख जताया है।
वही इस खबर में सबसे बड़ा अपडेट यह है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मसूरी में फंस चुके हैं वे ना तो किताब घर से देहरादून की तरफ आ सकते हैं ना ही पिक्चर पैलेस से, अब अगर उन्हें देहरादून पहुंचना होगा तो जमुना पुल होते हुए विकास नगर का रुख करते हुए देहरादून पहुंचना होगा।।
इस घटनाक्रम के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मसूरी में थे इस बात की पुष्टि मसूरी ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने की है।