
मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में नया पोस्टमार्टम हाउस बनाए जाने की कवायत शुरू कर दी गई है जिसको लेकर गुरुवार को पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, मसूरी नगर पालिका और उप जिला चिकित्सालय के अधिकारियों द्वारा पूर्व में मसूरी टिहरी बाय पास रोड पर स्थापित पोस्टमार्टम हाउस के आसपास का क्षेत्र और मसूरी उप जिला चिकित्सालय के पास खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान उप जिला चिकित्सालय के पास खाली पड़ी भूमि पर पोस्टमार्टम हाउस और पार्किंग निर्माण को लेकर सहमति बनी है। मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि पूर्व में स्थापित पोस्टमार्टम हाउस पर शव को पोस्टमार्टम हाउस तक लाने और ले जाने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मसूरी के लोगों द्वारा पोस्टमार्टम हाउस को शिफ्ट करने की मांग की गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री द्वारा पोस्टमार्टम हाउस को शिफ्ट करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। उन्होने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा नए पोस्टमार्टम हाउस को बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा जिसको शासन पर मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल्द शासन से मंजूरी मिलने के बाद पोस्टमार्टम हाउस और पार्किग निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यतेन्द्र सिंह कहा कि मसूरी में पूर्व में स्थापित पोस्टमार्टम हाउस में शव को लाने ले जाने में काफी दिक्कत होती है और मेडिकल टीम को भी असुविधा होती है जिसको लेकर नये पोस्टमार्टम हाउस बनाया जाना है उन्होने कहा कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय के पास काफी खाली भूमि पड़ी है जिसमें पार्किग के साथ पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण किया जा सकता है।